
जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री एस. सी. मित्रा के कुशल नेतृत्व में चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत कार्यालय परिसर, आवासीय कॉलोनी परिसर, कैंटीन, डिस्पेंसरी, पिट के साथ-साथ स्थानीय बाज़ार में सफ़ाई करते हुए विविध गतिविधियों के माध्यम से सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक और प्रेरित किया गया। इसी क्रम में क्षेत्र में कर्मरत सफ़ाई कर्मियों के श्रम को सम्मानित करने के लिए मंगलवार को क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री एस. सी. मित्रा की मुख्य उपस्थिति में अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ जिसमें क्षेत्र के सफ़ाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर श्री मित्रा ने कहा कि स्वच्छता हम सभी के जीवन का अभिन्न अंग है और इसके लिए हमें किसी तिथि विशेष या आयोजन विशेष की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता केवल बाहरी परिवेश की ही नहीं होती, इसके माध्यम से अंत:करण की शुद्धता भी अपेक्षित होती है। उन्होंने कहा कि हमारे परिवेश को स्वच्छ रखने में इन सफ़ाई कर्मियों को विशेष योगदान है और उनके श्रम को सम्मानित करना हमारा नैतिक दायित्व भी है। वहीं, अपने उद्गार व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री राजेश त्रिवेदी ने कहा कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के दौरान विविध कार्यक्रमों के सफ़ल आयोजन से कुनुस्तोड़िया क्षेत्र ने अपने कर्मियों व स्थानीय ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक और सचेष्ट रहने का संदेश दिया है। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय सामुदायिक विकास अधिकारी श्री ज्योति प्रसाद बोरी ने किया।
