

महामारी की तरह फैल रहा हृदय रोग जागरूकता जरूरी
श्यामल कुमार सेन ने की सेवा कार्यों की सराहना
कोलकाताः राज्य सहित देश में हृदयघात से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो चिंताजनक है। अच्छा स्वास्थ्य लोगों का मूलधन है। इस पर ध्यान देने की जरुरत है। इसके लिए लोगों को धुम्रपान तथा नशे की लत से दूर रहें। उक्त बातें राज्य की मंत्री डा. शशी पांजा ने कही। वहीं राज्य के पूर्व राज्यपाल श्यामल सेन ने इस विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हृदयघात की बढ़ती आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है। यह महमारी की तरह फैल रहा है। इसके जागरुकता के लिए पहल करने की जरुरत है। उक्त बातें नूतन बाजार लेमन मर्चेंट एसोसिएशन के तत्वावधान में नींबू पट्टी में आयोजित रक्तदान व मेगा हेल्थ चेकअप शिविर के मौके पर कही। उन्होंने हृदय दिवस पर प्रकाश डालते हुए संस्था के सेवा कार्यों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बंगाल मे पूजा की तैयारी चल रही है ऐसे में रक्तदान का आयोजन पूजा के ही समान है। शहीद भगत सिंह का जन्मदिन व् विश्व हृदय दिवस् के मौके पर रक्तदान व मेगा हेल्थ चेकअप का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें लोगों को लिए ईसीजी, शुगर जांच, चश्मा वितरण की निःशुक्ल व्यवस्था थी। रक्तदान शिविर में सैकड़ों रक्तदानाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान भी किया। विशुद्धानंद अस्पताल के अध्यक्ष वनवारी लाल सोती ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर गोविंद राम अग्रवाल, जगमोहन बागला, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव सुशील ओझा, राधेश्याम अग्रवाल, जे पी सिंह, सुरेंद्र अग्रवाल, चांद रतन लखानी, नन्द किशोर लाखोटिया,चन्द्रकांत साराफ, तिनकोड़ी दत्ता, नरेंद्र अग्रवाल, मेडिकल बैंक के डी. आशीष, पार्षद राजेश सिन्हा, डॉ. संजय कुमार संथलिया, डॉ. प्रभात सिंह, डॉ ज्योति प्रकाश, डॉ ऐस. अल. गाँगुली, डाक्टर अशोक सिंह, जोड़ा बागान थाना के अतिरिक्त प्रभारी अर्णव रॉय चौधरी, ट्राफीक इंचार्ज देवाशीष बंद्योपाध्याय, अतरिक्त कमिश्नर आशीष दास, ए.के सेन, प्रदीप मजुमदार, कृष्ण प्रताप सिंह,अशोक ओझा, पवन फतहपुरिया, सुजीत सिंह, केंद्रीय विद्यालय के इंचार्ज विनोदानंद कुमार, त्रिभुवन मिश्रा, पप्पू तिवारी, स्वपन वर्मन, शक्ति प्रताप सिंह, तरुण तिवारी, राज कुमार व्यास, हरी सोनी, राजीव जायसवाल, के.एस. पाण्डेय समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महावीर प्रसाद रावत एवं अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष मनोज सिंह पराशर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक भट्टाचार्य, बी.के सिंह, स्नेह कुमार सिंह, रामाशिष सिंह, जगदीश सिंह, निरंजन सिंह, देवेंद्र गुप्ता, सुजीत कुमार वर्मा व अन्य का सक्रिय योगदान रहा।
