
रानीगंज/ रानीगंज के राजबाडी राज भवन में मालिया हेरीटेज सोसायटी की तरफ से दुर्गा पूजा त्यौहार के अवसर पर 500 महिलाओं को साड़ियां वितरण की गई। मुख्य रूप से उपस्थित अनुराधा मालिया ने बतलाया कि प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा के पहले रानीगंज की जरूरतमंद महिलाओं को बेहतर क्वालिटी की साड़ियां दी जाती है ताकि पूजा त्यौहार के अवसर पर वे भी नए वस्त्र पहन कर पूजा घूमने जाएं उन्होंने बतलाया कि आर्थिक रूप से कमजोर सब महिलाएं भी हमारे समाज की अंग है हम उन्हें उपेक्षित ना समझे सभी लोगों का नैतिक दायित्व बनता है कि अपने क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की मदद करें। इस मौके पर समाजसेवी विट्ठल मालिया, अधिवक्ता पवन यादव, सोनिया मालिया, समाजसेवी आशीष बनर्जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
