अंडाल। अंडाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनबहाल आउटपोस्ट के जामबाद इलाके में शनिवार को एक गृहिणी का फांसी से झूलता शव मिलने से उक्त इलाके में सनसनी फैल गई. सूत्रों के अनुसार बांकुड़ा के मचान तला की रहने वाली संगीता दास की शादी अंडाल थाने के बनबहाल पुलिस चौकी के जामबाद इलाके के रहने वाले सौमित्र दे से हुई थी. उनकी शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी. मृतक के परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से ही संगीता को ससुराल में मानसिक और शारीरिक शोषण का शिकार होना पड़ता था. मृतक गृहिणी के परिवार ने आरोप लगाया कि संगीता पर अपने पिता के घर से पैसे लाने का दबाव डाला गया था. शुक्रवार की रात करीब 11 बजे उसका लटकता हुआ शव उसके ससुराल से बरामद किया गया. इसकी सूचना अंडाल थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस आई और शव को पोस्टमार्टम के लिए थाने ले गई।