
कोलकाता, 12 सितंबर । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दूरदर्शन और आकाशवाणी की प्रख्यात समाचार वाचिका छंदा सेन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि छंदा सेन ने दूरदर्शन के शुरुआती दिनों से ही अपनी असाधारण समाचार वाचन शैली के जरिए बंगालियों के दिलों में खास जगह बनाई। उनकी आवाज और अंदाज ने उन्हें बेहद लोकप्रिय बनाया था।
छंदा सेन का निधन बुधवार रात कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में हुआ, जहां वह लंबे समय से बीमार थीं। उनकी उम्र 78 वर्ष थी। छंदा सेन ने 1974 में आकाशवाणी से अपने करियर की शुरुआत की थी और 1975 से दूरदर्शन कोलकाता में समाचार पढ़ने लगी थीं। 2006 में उन्होंने सक्रिय पत्रकारिता से संन्यास ले लिया था। उनका अंतिम संस्कार कालीघाट के कियोरातला श्मशान में किया जाएगा, उससे पहले उनकी पार्थिव देह को आकाशवाणी भवन में अंतिम श्रद्धांजलि के लिए ले जाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दुखद घड़ी में छंदा सेन के परिवार, सहकर्मियों और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उनके निधन से बंगाल के समाचार जगत में एक युग का अंत हो गया है।

