
अंडाल। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के काजोड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत पी टी काजोड़ा मे 2 लाख 30 हजार रुपये की लागत से 276 फीट लंबा और 8 फीट चौड़ा ढलाई रास्ते का शिलान्यास किया गया। पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के उपाध्यक्ष विष्णु देव नोनिया ने नारियल फोड़कर इस परियोजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिस तरह से पूरे पश्चिम बंगाल में विकास कार्य कर रही हैं, वह अत्यंत सराहनीय है। यह ढलाई रास्ता अगले दो दिनों के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि विरोधी दल चाहे जितनी भी कोशिश करें, वे पश्चिम बंगाल के विकास की गति को नहीं रोक सकते। इस मौके पर पंचायत सदस्य राजकुमार मांझी, मनोज नोनिया, महेश नोनिया, जितेंद्र नोनिया, सरबजीत पाठक, पर्ताप कुमार, उमेश कोड़ा, अमरजीत नोनिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
