रानीगंज।कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर का बलात्कार कर उनकी हत्या किए जाने के विरोध में और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के रानीगंज शाखा की तरफ से रानीगंज के नेताजी स्टैचू के पास रात्रि दखल कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां पर रानीगंज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे इसके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी और डॉक्टर उपस्थित थे कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर चैताली बसु ने कहा कि कोलकाता में महिला डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए और उनकी हत्या करने वालों को सजा दिलवाने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लगातार आंदोलन कर रहा है आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के रानीगंज शाखा की तरफ से कार्यक्रम को किया जा रहा है उन्होंने कहा कि यहां पर सिर्फ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रानीगंज शाखा के प्रतिनिधि नहीं बल्कि विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित हैं यहां पर एक समन्वय कमेटी बनाई गई है इसके साथ ही आज के इस रात्रि दखल अभियान में ऐसे भी लोग हैं जो समन्वय कमेटी में नहीं है लेकिन कोलकाता की बेटी को इंसाफ और दिलवाने के लिए वह आज रात यहां पर मौजूद है उन्होंने कहा कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई है उनको भारत के न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और जब तककोलकाता की मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डॉक्टर को इंसाफ नहीं मिलता उनका आंदोलन जारी रहेगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ रानीगंज में आसनसोल दुर्गापुर यहां तक की मेजिया मैं भी इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं