डीवीसी मैथन में जगह-जगह लगा कचरे की ढेर, उठ रही दुर्गंध से लोग परेशान

मैथन। डीवीसी मैथन के स्थित आमतल्ला में जगह-जगह कचरे के ढेर लगा हुआ हैं। ढेरों से उठ रही दुर्गंध के कारण मैथन वासी परेशान हैं। आमतल्ला कॉलोनी के क्वार्टर के पास ही डीवीसी के द्वारा कुड़ादान बनाया गया है। इससे पहले कचरा उठाव डीवीसी द्वारा ही समय पर करवाया जाता रहा है परन्तु, अब कई महीनों से कूड़ा-कचरा का उठाव नहीं किया जा रहा है। इस कारण मुहल्ले में कूड़े-कचरे के ढेर लग गए हैं। हाल ये है कि अब तो कचड़ा सड़क तक आ गया है और सड़क को ढकने लगा है।  बरसात में कुड़े – कचरे की ढेर से बदबु आने लगी है, जो कि बिमारी को दावत दे रही है। लोग इसके बगल से गुजरते है तब अपने नाक पर कपड़े रखते हुए गुजरते है।
डीवीसी के अधिकारियों द्वारा ही समय-समय पर यह बताया जाता है कि मैथन को पर्यटक स्थल बनाया जाएगा और इस दिशा में कार्य भी शुरु हो चुका है । मैथन में लगभग सालो भर पर्यटको का आना-जाना लगा रहता है। आलम ये है कि अब तो  मैथन में आने वाले पर्यटकों का स्वागत भी कचरे के ढेर कर रहे हैं। इसका असर पर्यटन पर भी पड़ेगा।
देखा जाय तो अभी हाल ही में डीवीसी द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, परन्तु उस समय भी इन कचरो पर डीवीसी के अधिकारियों द्वारा ध्यान नही दिया गया ।
मैथन के कॉलोनियों में इस तरह के कचरे के ढेरों ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। कचरे के ढेरों से स्थानीय लोग परेशान हैं। डीवीसी द्वारा मुहल्ले से कचरे के निष्पादन की दिशा में जल्द कोई ठोस कदम उठानी चाहिए, जिससे लोगों को दिक्कतें पेश न आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?