कोलकाता,06 सितम्बर। कोलकाता महानगर की सामाजिक और साहित्यिक संस्था ‘शब्दकार ‘ के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर बारह शिक्षकों का सम्मान किया गया। सम्मानित शिक्षकों में डाॅ मनोज कुमार मिश्र नेकहा कि शिक्षक हमें जीवन में सफलता के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल देते हैं।शिक्षक हमारे व्यक्तित्व को तैयार करते हैं। बच्चा लाल मिश्र ने कहा कि शिक्षक ही है जो छात्रों को जीवन का नया अर्थ सिखाता है।रणजीत भारती ने कहा कि विधाथी काल में बालक के जीवन में शिक्षक एक ऐसा गुरू होता हैजो उसे शिक्षित तो करता ही है साथ ही उसे अच्छे बुरे का ज्ञान भी कराता है प्रो जीवन सिंह ने कहा कि शिष्य के जीवन को संवारने में शिक्षक एक बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। राम अवतार सिंह ने कहा कि शिक्षक विधारथियों के जीवन के वास्तविक निर्माता होते हैं। कालिका प्रसाद उपाध्याय ‘अशेष ‘ने कहा कि शिक्षक हमें सही रास्ता दिखाते हैं। ओमप्रकाश चौबे ने कहा कि शिक्षक समाज में प्रकाश स्तम्भ की तरह होता है। इसके अलावा अन्य शिक्षक गौरी शंकर दास, बंदना पाठक, अनुज कुमार, धर्म देव सिंह भी अपने उदगार व्यक्त किये।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार चन्द्रिका प्रसाद पांडेय ‘अनुरागी ‘,मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेश गुप्ता मंच पर परिलक्षित थे। संचालन शब्दकार संस्थापक प्रदीप कुमार धानुक ने किया। समारोह को सफल बनाने में नंदू बिहारी, अखंड प्रताप मिश्र संदीप पांडेय, सुन्दर लाल, अयाज खान अयाज सक्रिय रहे।