नितुरिया : शिक्षक दिवस पर गुरुवार को नितुरिया अंतर्गत मैथन स्टील एंड पावर लिमिटेड कारखाने की ओर से सीएसआर योजना के तहत क्षेत्र के धाँगा जोड़ , साउंतालमाठा तथा बोरा प्राथमिक विद्यालय, तीन स्कूलों में करीब तीन सौ छात्र छात्राओं को बैग, कलम और कॉपियां आवंटित की गई।
इस कार्यक्रम में बोरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 118 बच्चों को बैग, कलम, खाता प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान एस आई पी एल कारखाना के अधिकारी सौरभ अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक दिवस पर छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने और उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए हमने यह कार्यक्रम आयोजित किया है। उन्होंने कहा कि जहां हम कार्य करते हैं वहां हमारी भी कुछ जिम्मेवारी बनती है। अतः सीएसआर योजना के तहत समय समय पर हमलोग ऐसा कार्यक्रम करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि हम आगे भी सीएसआर योजना के तहत शिक्षा मूलक कार्यक्रम करते रहेंगे।
मौके पर मैथन स्टील एंड पावर लिमिटेड के मृत्युंजय चंद्रा,विवेक सिंघानिया, सौरव अग्रवाल,शैलेंद्र गुप्ता,उज्ज्वल गुरु,अरुण कुमार राय, गुरदीप सिंह,मिलन गोराई सहित अन्य लोग उपस्थित थे.बैग,कॉपी मिलने पर बच्चों के चेहरे खुशी से पूरी तरह खिल उठे।