सेठी डायग्नोस्टिक एण्ड मेडिकेयर की निरन्तर प्रगति, बेहाला में जेनेटिक लेब का उद्घाटन

कोलकाता । सेठी डायग्नोस्टिक एण्ड मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड, बेहाला में जेनेटिक लेब का उद्घाटन भारत सेवाश्रम संघ के महासचिव स्वामी विश्वात्मानन्द महाराज ने किया । जेनेक्सप्लोर डायग्नोस्टिक्स एल एल पी के डॉक्टर शिवशंकरन चेट्टियार, पैथोलॉजिस्ट डॉ. श्रावस्ती रॉय, डॉ. तन्मय रायचोधरी  , कोलकाता नगर निगम के एम एम आई सी ताड़क सिंह का स्वागत सेठी डायग्नोस्टिक की ओर से कैलाश खंडेलवाल एवम परिवार के सदस्यों ने किया । डॉक्टर शिवशंकरन चेट्टियार ने कहा जेनेटिक लेब में क्रिटिकल रोग की चिकित्सा के लिये अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जायेगी । पूर्वी – पूर्वोत्तर भारत में चिकित्सा के क्षेत्र में सेठी डायग्नोस्टिक शीघ्र विशिष्ट स्थान हासिल कर निरन्तर प्रगति करेगा । कैलाश खंडेलवाल ने कहा अहमदाबाद की जेनेक्सप्लोर के सहयोग से जेनेटिक लेब का संचालन किया जायेगा । अपनी स्मृतियों को ताजा करते हुए उन्होंने कहा सन 1989 में बेहाला में बालानंद ब्रह्मचारी हॉस्पिटल में दवा दुकान से उन्होंने चिकित्सा सेवा का शुभारम्भ किया था । 69, डायमंड हार्बर रोड में सन 1993 में स्थापित सेठी डायग्नोस्टिक को राज्य सरकार एवम प्रशासन के अधिकारियों का सदैव सहयोग मिलता है । विकास यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा वर्तमान में 1डी डायमंड हार्बर रोड स्थित सेठी डायग्नोस्टिक एण्ड मेडिकेयर सेंटर में रोगियों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये मैनेजमेंट कृतसंकल्पित है । सिटी स्कैन, अत्याधुनिक एक्स रे, कार्डियोलॉजी, पैथोलॉजी, अल्ट्रासोनोग्राफी (यू एस जी), ब्लड कलेक्शन, एम्बुलेंस सहित अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा के लिये डॉक्टरों की टीम, मेडिकल स्टाफ तत्पर रहते हैं । स्वामी विश्वात्मानन्द महाराज एवम अतिथियों ने सेठी डायग्नोस्टिक की प्रगति की शुभकामना देते हुए कहा बेहाला, ठाकुरपुकुर, एवम कोलकाता (प. बंगाल) के रोगियों की चिकित्सा, मानव सेवा के उद्देश्य से सेठी डायग्नोस्टिक निरन्तर प्रगति करे, यह शुभकामना है । लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल के सेवा कार्यों में सक्रिय कैलाश खंडेलवाल ने सभी अतिथियों, विशिष्ट सहयोगी सूरज पोद्दार, के के खंडेलवाल (लड्डू गोपाल) एवम सेठी डायग्नोस्टिक की मेडिकल टीम के प्रति आभार व्यक्त किया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?