जामुड़िया। ईसीएल सोनेपुर बाजारी क्षेत्र के आरएन कॉलोनी स्तिथ रवींद्र नजरूल भवन में रविवार को इन्मोसा की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान इन्मोजा के राष्ट्रीय महासचिव पीएन मिश्रा ने कहा की कोयला खदानों में प्रबंधन केवल उत्पादन पर ध्यान देता है जबकि सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जाती है।उन्होंने कहा की कोयला उत्पादन जरूरी है लेकिन उससे ज्यादा जरूरी कोयला खदान में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा है।ईसीएल प्रबंधन केवल कोयला उत्पादन पर जोर देता है जबकि श्रमिको की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से उदासीन है।उन्होंने कहा की कोयला खदान में काम करने वाले मजदूरों को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं कराया जाता है जिसका परिणाम है की आए दिन कोयला खदानों में दुर्घटनाएं होते रहती है।कोयला खदान के मजदूरों को सुरक्षा के मद्देनजर जूता,टोपी,बेल्ट आदि सुरक्षा उपकरण समय से मुहैया कराया जाना चाहिए।कोयला उत्पादन जितना जरूरी है उतना ही जरूरी श्रमिको की सुरक्षा व्यवस्था भी है जिसपर ईसीएल प्रबंधन बिलकुल भी ध्यान नहीं देती है।बैठक के दौरान इन्मोसा के ईसीएल अधक्ष्य समीर चक्रवर्ती,ईसीएल प्रांतीय सचिव डीके पांडे,डेप्युटी महासचिव सुखेन रायचौधरी,इन्मोसा के केंद्रीय कमिटी सदस्य उमेश सिंह,सुशील कुमार,सोनेपुरा बाजारी एरिया अधक्ष्य स्वरूप साधन घोष,सचिव सुब्रतो मुखर्जी, सौमेन चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
