नीम्बूतल्ला, बड़ाबाजार में गणेश चतुर्थी महोत्सव : 6 सितम्बर को उद्घाटन

कोलकाता । श्री श्री सिद्धिविनायक भक्त मंडल की ओर से परम्परागत 24वां गणेश चतुर्थी महोत्सव नींबू तल्ला, बड़ाबाजार में 6 से 9 सितम्बर तक मनाया जायेगा । संस्था के चेयरमैन सुशील कोठारी, संस्थापक जनार्दन अग्रवाल, संस्था के अध्यक्ष अमरनाथ (मुन्ना) सिंह ने बताया सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, विधायक विवेक गुप्ता एवम विशिष्ट अतिथि उत्सव में शामिल होंगे । बड़ाबाजार में सिद्धिविनायक के उत्सव का आकर्षण भजनों की अमृत वर्षा, नृत्य नाटिका है । श्री बालाजी सत्संग समिति द्वारा 7 सितम्बर को सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ होगा । समाज सेवा, परोपकार के कार्यों में सक्रिय रह कर संस्था सेवाकार्य करती है । समारोह अध्यक्ष पवन ओझा, योगाचार्य सजन शर्मा, संतोष लाहोटी, मनोज लुहारीवाला, हरि नारायण भट्टर, प्रकाश किल्ला, पवन शर्मा, संदीप सिंह, मधुसूदन सफ्फर, पुष्प मूंधड़ा, पवन शर्मा एवम कार्यकर्ता सक्रिय हैं । यह जानकारी उप सचिव राजेंद्र कोठारी, समारोह सचिव अभिषेक आसोपा ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *