
आसनसोल : पश्चिम बंगाल के जानेमाने उद्योगपति व समाजसेवी मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष अग्रवाला ने बताया कि मैथन अलॉयज द्वारा प्रायोजित नोएडा में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बॉक्सर भारती ने 48 किलोग्राम में स्वर्ण पदक और आरती ने कांस्य पदक जीता। यह प्रतियोगिता 22 से 29 अगस्त तक शहीद विजय पाटिल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नोएडा, उत्तर प्रदेश में हुई थी । भारती ने अपने पाचों मैच जीते। फाइनल में 5-0 से जीत हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। भारती ने अपने अंतिम मुकाबले में उत्तर प्रदेश की मुक्केबाज को 5-0 से हराया। भारती ने विजय हुड्डा बॉक्सिंग कोच और श्री सुभाष अग्रवाला का तहे दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने इन सभी युवा मुक्केबाजों की मदद करने के लिए सुभाष अग्रवाला के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इन युवा खिलाड़ियों के पास वित्तीय सहायता का अभाव था, उनकी प्रतिभा को देखते हुए, उन्हें श्री सुभाष अग्रवाल द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती रही है। श्री हुड्डा ने कहा कि इस मदद से बच्चे अपने खाद्य पदार्थों, पूरक आहार और खेल के सामान की व्यवस्था कर पा रहे हैं। अगर बच्चों को यह मदद नहीं मिलती, तो शायद ये बच्चे यहां तक नहीं पहुंच पाते।
