
चिरकुंडा।चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत सरसापहाड़ी स्थित टाउन हाल में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा,सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन व झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य अशोक मंडल संयुक्त रूप से किया।आज टाउन हाल में नगर परिषद के वार्ड संख्या 1 व 2 का शिविर लगाया गया।अशोक मंडल ने प्रत्येक स्टाल पर घुम घुम कर लोगों को सहयोग करने का काम किया। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं विकास योजनाओं पारा शिक्षकों का मानदेय पोषण शखी की पुनः कार्य पर नियोजित, बिजली की माफी,मैया सम्मान योजना,अबुआ आवास,गुरुजी क्रेडिट कार्ड,अबुआ स्वास्थ्य योजना, आदि अन्य योजनाओं का विस्तार से लोगों के समक्ष विचार रखा।
कार्यपालक पदाधिकारी विजय हांसदा ने कहा कि प्रत्येक वार्डों मे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर लगाया जाएगा।
मौके पर सीएमएम अरूण बड़ाईक,झामुमो चिरकुंडा नगर अध्यक्ष रंजीत बाउरी, फारूख अंसारी, राजेंद्र अस्सी,राजु झा,रोमीन गुप्ता,सूरज शर्मा, राजेंद्र भगत आदि थे।
