रानीगंज।रानीगंज के शिशुबागान मैदान में शिशुबागान सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमिटी की ओर से रविवार को पारंपरिक खुंटी पूजा के साथ इस साल के दुर्गा पूजा आयोजन की शुरुआत की गई। इस वर्ष, दुर्गा पूजा का यह आयोजन अपने 20वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।
खूंटी पूजा के दौरान क्लब के अध्यक्ष गणेश साव,सचिव गोपी बर्नवाल,तारा शंकर बोस, तोतोन दत्ता,प्रदीप मंडल,बाबू बक्शी,शुभेंदु खां,बबलू सिंह,बिरींची राउत,जयंत घोष, संजय मंडल, और अभिषेक मुखर्जी समेत पूजा कमेटी के कई सदस्य मौजूद थे। इस दौरान क्लब के सदस्य अभिषेक मुखर्जी ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से इस दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाता रहा है और इस साल भी इसे भव्य रूप से मनाने की तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा अब केवल चार दिनों तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि कोलकाता की तरह विभिन्न जिलों में भी खुंटी पूजा के साथ ही इसकी शुरुआत हो जाती है। इस साल क्लब ने पंचतत्व को पूजा की थीम के रूप में चुना है, जिसमें शरीर के पांच तत्वों को ध्यान में रखते हुए थीम तैयार की जा रही है। थीम की जिम्मेदारी संभालने वाले हरदीप सिंह ने बताया कि वह पिछले 19 वर्षों से इस क्लब के साथ जुड़े हुए हैं और इस बार की थीम पंचतत्व पर आधारित होगी। लाइटिंग और मूर्ति की सजावट भी थीम के साथ समन्वयित की गई है। सिंह और उनकी टीम ने इस थीम को साकार करने के लिए अभी से काम शुरू कर दिया है।