रानीगंज– आसनसोल डेकोरेटर एसोसिएशन की रानीगंज शाखा द्वारा रविवार को अंजुमन हाल में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रानीगंज जोन के लगभग 44 डेकोरेटर शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता रानीगंज डेकोरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष और रानीगंज बोरो दो के चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ने की, जबकि सचिव मोहम्मद आसिफ ने बैठक के बारे में जानकारी दी।
बैठक में डेकोरेटर और उनके श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। प्रमुख मुद्दों में काम के दौरान होने वाले विवाद,पेमेंट की समस्याएं,और श्रमिकों की सुरक्षा शामिल रही। एसोसिएशन ने यह भी तय किया कि यदि कोई व्यक्ति किसी डेकोरेटर का भुगतान नहीं करता है, तो संगठन में उसकी शिकायत दर्ज की जाएगी और भविष्य में उसके घर पर कोई डेकोरेटर काम नहीं करेगा।
इसके अलावा,काम के दौरान श्रमिकों को होने वाली चोटों पर भी चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि आगामी 28 तारीख को जिला स्तर पर एक बैठक आसनसोल के रविंद्र भवन में आयोजित की जाएगी,जिसमें इन मुद्दों पर और विस्तृत चर्चा की जाएगी। बैठक में उपाध्यक्ष शोएब अंसारी,विद्युत लाहा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।