आसनसोल– आसनसोल में लगभग 14 लाख रुपए का लोन न चुकाने पर इंडियन बैंक ने निवेदिता बनर्जी द्वारा गिरवी रखी गई संपत्ति की नीलामी कर दी। बैंक से कर्ज लेकर उसे वापस न करने वाले खाताधारकों के खिलाफ इंडियन बैंक ने लगातार सख्त कदम उठाए हैं,तीन महीने पहले हुई नीलामी के बाद आज बोलीदाता पार्थो दे को संपत्ति हैंडओवर की गई, जिससे बैंक को 13 लाख रुपये प्राप्त हुए। इस अवसर पर बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में मुख्य प्रबंधक दयानंद कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक सुधर कुमार, रिकवरी एजेंट राजीव बनर्जी और अन्य कर्मचारी मौजूद थे। बैंक की ओर से बताया गया कि निवेदिता बनर्जी ने इंडियन बैंक (पूर्व में इलाहाबाद बैंक) अपकार गार्डेन शाखा से एक फ्लैट गिरवी रखकर लोन लिया था। लोन की राशि और ब्याज मिलाकर कुल 14 लाख रुपए बकाया थे।
बार-बार नोटिस भेजने और भुगतान की मांग करने के बावजूद, लोन चुकाने में असफल रहने पर बैंक ने संपत्ति पर कब्जा कर लिया और नीलामी कर दी। पानागढ़ बाजार में आज शाम को पार्थो दे ने इस नीलामी में फ्लैट को 13 लाख रुपये में खरीदा और आज इसे उनके नाम हस्तांतरित कर दिया गया।
बैंक के प्रतिनिधियों ने इस प्रक्रिया के दौरान सभी नियमों का पालन किया और यह सुनिश्चित किया कि बैंक को न्यायिक कार्रवाई के तहत उचित राशि प्राप्त हो। इंडियन बैंक द्वारा ऐसे कदम उठाकर लोन चुकाने के प्रति खाताधारकों को सजग रहने की चेतावनी दी गई है।
