बागेश्वर धाम सरकार पहुंचे फिल्म निर्माता छत्रपाल सूर्यवंशी  निर्देशक सनोज मिश्रा की तलाश में


छतरपुर 19 अगस्त 2024 मध्य प्रदेश –  पांच दिन से लापता बॉलीवुड फिल्म ”द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के निर्देशक सनोज मिश्रा की तलाश में फिल्म निर्माता छत्रपाल सूर्यवंशी बागेश्वर धाम सरकार पहुंचे। जल्द से जल्द फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा की घर वापसी को लेकर बागेश्वर धाम सरकार के मुखिया धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लिए । आप को बता दू की फिल्म ”द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के निर्देशक सनोज मिश्रा की पत्नी धृति मिश्रा ने लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन में लापता होने की रपट दर्ज कराई है। निर्माता छत्रपाल सूर्यवंशी ने मीडिया को बताया की मै कई दिनों से लगातार सनोज मिश्रा की तलाश कर रहा हु पर उन का कोई पता नही चल रहा है मै जल्द ही उन को ढूंढ लूंगा अब मै बागेश्वर धाम सरकार से आशीर्वाद लेकर उनका तलाश अब कोलकाता करने जा रहा हू क्युकी की उन के फ़ोन की लास्ट लोकेशन कोलकाता में पाई गई है। फिल्म ”द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ 30 अगस्त को रिलीज़ होनी है उस से पहले मै उनको ढूंढ कर लाऊंगा। सनोज मिश्रा ने अपनी इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट लिखा की  ‘मैं इस फिल्म को लेकर सरकार के दबाव और दमनकारी नीति का शिकार होकर टूट चुका हूं, मैने आपसे कभी भी नकारात्मक बाते नही की होंगी लेकिन मैं बहुत प्रोब्लम में हूं मेरे साथ कभी भी कुछ भी हो सकता … मैं आपके बधाई संदेशों के जवाब नहीं दे पाया यही कारण है की मैं हर तरफ से दबाव में हूं।’ सनोज मिश्रा को गायब हुए 5 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी कोई खबर सामने नहीं आई है। बंगाल की सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ में पश्चिम बंगाल में फैले हिंदुओं के प्रति हिंसा, लव जिहाद और बिगड़ी कानून व्यवस्था को दिखाया गया है । यानी की पश्चिम बंगाल के लोगों की समस्याओं को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। निर्देशक सनोज मिश्रा ओमपुरी के साथ फिल्म गांधीगिरी और रवि किशन के साथ  फिल्म प्रेम विद्रोही फिल्म कर चुके है।

फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के लेखक और निर्देशक हैं सनोज मिश्रा, सह निर्माता छत्रपाल सूर्यवंशी , छायांकन सत्यपाल सिंह ,प्रचारक संजय भूषण पटियाला,संगीत ए.आर.दत्ता ,कला निर्देशक-भूपेश सालस्कर,संगीता क्वार्डी ,ईपी – राज दुलार मिश्रा ,लाइन प्रोड्यूसर  जनार्दन सिंह। फिल्म के मुख्य कलाकार है – अर्शीन मेहता, यजुर मारवाह, संजू सोलंकी ,गौरी शंकर, अल्फिया शेख, दीपक कंबोज, देव फौजदार, गरिमा कपूर, नीत महल, प्रीति शुक्ला, रीना भट्टाचार्य, डॉ. रामेंद्र चक्रवर्ती, नरेश शर्मा, अवध अश्विनी, रोनाव वर्मा,आशीष राजपूत ,अभिषेक मिश्रा, मयूर, अनुज दीक्षित, अनिल अंजुलिन, दीपक सुथा, श्रवण आदर्श आदि कलाकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?