
बराकर। पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी विधानसभा इलाके मे बराकर लीडर्स क्लब द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरुवार को इलाके के लोगों ने धूम -धाम से आजादी की 78वीं वर्षगांठ मनाया, इस दौरान बराकर लीडर्ष क्लब द्वारा झंडा तोलन किया गया लीडर्स क्लब ने बराकर मे स्थित पारस नाथ फ्री प्राइमरी स्कुल व बराकर मुस्लिम फ्री प्राइमरी स्कुल के छात्र और छात्राओं को पुरस्कृत भी किया और स्कूली बच्चों को क्लब के द्वारा स्कुल बैग, टिफिन, पेंसिल बॉक्स दिया, इस दौरान बराकर पुलिस फाड़ी प्रभारी सुकांत दास, बराकर सदर अखाड़ा के सदर खलील खान, कलीम खान, हाज़ी कल्लू, हाज़ी नईम, वसीम खान, सोनू अंसारी, सलीम अंसारी, रिंकू अंसारी शमसाद खान, इरफ़ान, विक्की व पत्रकार बंटी खान मुख्य रुप से उपस्थित थे
