पदाधिकारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
चिरकुंडा। बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेन्द्र कुमार झा ने सोमवार को चिरकुंडा थाना का निरिक्षण किया।निरिक्षण के दौरान एसडीपीओ रजत मनिक बाखला सहित चिरकुंडा थाना सहित सभी ओपी प्रभारी व पदाधिकारी सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे।डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा को सर्वप्रथम चिरकुंडा थाने में पुलिस पदाधिकारीयो द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर स्वागत किया गया।वहीं सुरेंद्र कुमार झा थाना भवन में घुसते के साथ ही ओडी में तैनात पुलिस पदाधिकारी की खाते की जांच की वहीं खाते में अंकित शिकायतों पर एसडीपीओ रजत मनीक बाखला के द्वारा संज्ञान लिया गया। उसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुरेंद्र झा ने बताया कि यह उनके विभाग का कार्य है क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में भौतिक सत्यापन करना और आमजन को आम नागरिकों को किसी प्रकार की पुलिस प्रशासन से होने वाली मदद के संबंध में जानकारी देने तथा समाज में क्राइम का स्तर को कम करने के लिए जो भी विभागीय स्तर पर तैयारी होती हैं उनका निरीक्षण किया जाता है। उसी के तहत वे आज चिरकुंडा थाने में इस विषय की जांच करने को लेकर पहुंचे और उन्होंने यह भी बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर के प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त कर शांत प्रिय ढंग से चुनाव कराने की जिम्मेदारी भी पदाधिकारी पर है जिसके तहत यह निरीक्षण कार्य किया जाता है। उन्होंने बताया कि समाज में बहुत से ऐसे युवा हैं जो नशे या ड्रग का एडिक्ट हो जाते हैं उसके लिए संगिन अपराध कर बैठते हैं तो उसके लिए यह पुलिस व्यवस्था बनाई गई है जिसके तहत उनको जेल भेज कर उनके व्यक्तित्व को सुधारने का प्रयास किया जाता है इन सब विषयों को लेकर के पदाधिकारी के साथ में चर्चा परिचर्चा किया गया तथा तकनीकी स्तर पर भी थानों के खातों की और अन्य कागजातों की भी जांच की तथा पुलिस पदाधिकारी में कई लोगों को अवार्ड देने को लेकर भी उनके नाम को चयनित किया गया। पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित भी किया कि अपने क्षेत्र में कैसे उत्कृष्ट कार्य करके विभाग में अपने सम्मान को बढ़ाया जा सकता है।स्कूल को लेकर भी पदाधिकारी को जानकारी उपलब्ध कराई गई।
मौके पर एसडीपीओ रजत मनीक बाखला,चिरकुंडा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, पंचेत ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार राय, कुमारधुबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार,मैथन ओपी प्रभारी अमन आकृष्ट,गलफरबाड़ी ओपी से एएसआई नीरज यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।