घायलों के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई व उनके इलाज की मांग को लेकर किया थाने का घेराव
आसनसोल। आसनसोल बराबनी के लालगंज इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिस घटना मे फेरी करने वाले दो युवकों को बकरी चोरी के आरोप मे इलाके के लोगों ने उनकी लात घुसों से जमकर पिटाई कर दी है, जिस पिटाई मे दोनों युवकों की हालात काफी गंभीर हैं, यहीं नही पिटाई करने वाले युवकों ने पूरी घटना की विडिओ फुटेज भी बनाई हैं, जिस विडिओ को उन्होने अपने सोसल मिडिया पर वायरल भी किया हैं, जिस वायरल विडिओ फुटेज को देख मोब लीचिंग के शिकार हुए दोनों युवकों की पहचान हुई है, दोनों युवक आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत रेल पार मौसदी मोहल्ला के रहने वाले हैं, एक का नाम मोहमद आमिर और दूसरे का नाम मुस्लिम हक है, वायरल विडिओ को देख दोनों युवकों के परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है, वहीं इलाके के लोगों के साथ -साथ पश्चिम बर्धमान जिले के मीम नेता दानिश अजीज ने भी घटना की त्रिव निंदा की है और घटना के पीछे प्रशासन व राज्य सरकार की विफलता बताई है, यहीं नही दानिस अजीज के साथ – साथ स्थानीय लोगों ने दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, साथ मे रेलपार स्थित जहांगिरी मोहल्ला पुलिस फाड़ी का भी घेराव किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मोब लीचिंग के शिकार हुए दोनों युवकों को थाने मे नही रहकर उचित इलाज उपलब्ध करवाने की मांग की।