चीन कुड़ी में कानून मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में ब्लड डोनर संगठन ने ब्लड संग्रह किया

सांकतोड़िया : चिनाकुड़ी तीन नंबर स्थित ब्लड डोनर्स कार्यालय में चिनाकुड़ी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन की ओर से रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 32 लोगों ने रक्तदान किया। इसका उद्घाटन राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने किया। मौके पर संस्था के चेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी, अध्यक्ष रतन मसीह, सचिव श्रवण पासवान,चिनाकुड़ी गुरुद्वारा के प्रधान सोहन सिंह,सचिव गुरविंदर सिंह, काबुल सिंह, नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
शिविर में संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि आज के आधुनिक दौर में टेक्नोलॉजी और मेडिकल साइंस ने चाहे कितनी भी तरक्की कर ली हो, लेकिन आज भी रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता। इसे बनाने वाली सुपर टेक्नोलॉजी आज भी हमारे शरीर में ही मौजूद है। रक्त दान ही एकमात्र रास्ता है, जिससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को खून मिल सकता है। उन्होंने कहा कि आपका एक यूनिट खून चार लोगों का जीवन बचा सकता है। रक्तदान को महादान माना गया है। माननीय मंत्री ने कहा कि आज के समय में टेक्नोलॉजी की मदद से रक्तदान करने वाले दाता के रक्त से एक नहीं बल्कि चार जिंदगियां बचाई जा सकतीं हैं। ब्लड से प्लाज्मा अलग करके इसे अलग-अलग मरीजों को दिया जा सकता है। जिससे चार अलग अलग बीमारियों का इलाज करा रहे मरीजों के शरीर में रक्त की आपूर्ति की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?