कोलकाता । श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल ने अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए स्वर्गीय शंकरलाल अग्रवाल की स्मृति में प्रगति एग्रो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, श्रीमती विद्यादेवी अग्रवाल, समाजसेवी सुशील कुमार अग्रवाल एवम परिवार के सदस्यों के सहयोग से नव – निर्मित स्मार्ट आई सी यू विभाग को मानव सेवा को समर्पित किया । हॉस्पिटल के अध्यक्ष बनवारी लाल सोती ने कहा परोपकार, सेवा कार्य हमारे पूर्वजों की सांस्कृतिक विरासत, परम्परा है । प्रधान सचिव सुरेन्द्र अग्रवाल ने कहा क्रिटिकल हेल्थ केयर को ध्यान में रखते हुए डिजिटल एवम अत्याधुनिक सुविधाओं सहित स्मार्ट आई सी यू विभाग का शुभारम्भ किया गया है । सिटी स्कैन, सभागार, नई लिफ्ट, जनरल वार्ड का शीघ्र शुभारम्भ किया जाएगा । बंगलौर सहित देश – विदेश के डॉक्टरों की टीम के मार्गदर्शन में चिकित्सा सुविधा दी जाएगी । समाजसेवी ओम जालान ने हॉस्पिटल में सेवाओं की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंडालिया एवम सभी अतिथि वक्ताओं ने विद्या देवी अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, एवम परिवार की सामाजिक कर्तव्य निष्ठा की सराहना की । डॉ. एस के सोंथलिया, तेजपाल पाण्डेय ने 151 बेड से सुसज्जित हॉस्पिटल में डायलिसिस, आर्थोपेडिक, डायबिटिक, अत्याधुनिक डेंटल, ऑपरेशन थियेटर, ई एन टी, नेत्र चिकित्सा एवम सभी विभागों की प्रगति के लिए हॉस्पिटल प्रबंधन की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा स्मार्ट आई सी यू विभाग महत्वपूर्ण उपलब्धि है। समाजसेवी कुंज बिहारी अग्रवाल, राजेन्द्र धनानिया, गोविन्द राम अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, रामानंद रस्तोगी एवम अतिथियों को सम्मानित किया गया । सत्यनारायण तिवाड़ी ने सेवा से बढ़ कर धर्म नहीं …. स्वागत गीत से भाव विभोर किया । श्याम सुन्दर अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, गिरधारीलाल मस्करा, हेमचन्द अग्रवाल, विष्णु शर्मा, दीपक बंका,मनोज पराशर, सुरेश बेरीवाल, पवन फतेहपुरिया, बलदेव केडिया, राधेश्याम सोनी, संदीप अग्रवाल, निर्मल केडिया, राजकुमार व्यास, विनोद जालान, नीरज खेतान, विष्णु मस्करा, नरेन्द्र बागड़ी एवम कार्यकर्ता सक्रिय हैं । धन्यवाद ज्ञापन हेमचन्द अग्रवाल, संचालन दीपक बंका ने किया ।
Nice work done for society