मैथन। झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना 21 से 49 वर्ष की महिलाओं के लिए झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के लिए एगारकुण्ड प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायतो में लगे मईया सम्मान योजना में सोमवार को भी सर्वर डाउन की समस्या लगी रही। यह सिलसिला शुरु दिन से लगा हुआ है, आवेदन गत शनिवार से ली जा रही है। इसी क्रम में क्षेत्र के विभिन्न पंचायत स्थित पंचायत भवन में विशेष शिविर लगाया गया है। जहां काफी संख्या में महिलाएं योजना से संबंधित फॉर्म जमा करने पंचायत भवन स्थित कैंप में पहुंच रही है। लेकिन सोमवार को भी सर्वर डाउन की समस्या रहने के कारण योजना का फॉर्म ऑनलाइन नहीं हो रही है। जिससे महिलाओं के बीच नाराजगी देखी जा रही है। इस संबंध में आमकुड़ा पंचायत की महिलाओं ने कहा कि दो दिनों से पंचायत भवन का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन हमलोगों का फॉर्म ऑनलाइन नहीं हो रहा है। कहा कि घर का कामकाज छोड़कर कैंप में आ रहे हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा है। महिलाओं ने कहा कि सरकार को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए। दूसरी ओर क्षेत्र के अन्य पंचायत भवन में लगाए गए विशेष कैंप में भी सर्वर डाउन की समस्या दूसरे दिन भी बनी हुई है।