सांकतोड़िया: सांकतोड़िया हुसेनिया मोड़ स्थित मैरिज हॉल में शनिवार को कुल्टी विधानसभा आदिवासी उन्नयन समिति के बैनर तले आदिवासियों के उन्नति के आलोक में आयोजित बैठक में राज्य के कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार आदिवासियों की उन्नति के लिए पार्टी तत्पर है। मौके पर नगरनिगम के एमएमआईसी इंद्राणी मिश्रा, हीरापुर आदिवासी को–आर्डिनेशन के सचिव हीरालाल सोरेन, कुल्टी नपा के पूर्व अध्यक्ष विमान आचार्या, तृणमूल के चंदन आचार्या, बबलू हांसदा सहित चिनाकुड़ी,राधानगर,सांकतोड़िया व अन्य क्षेत्रों से दर्जनों आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
सभा में पंडित रघुनाथ मुर्मू, विरसा, मुंडा आदि के चित्र पर माल्यार्पण के बाद सभा की शुरुआत की गई। सभा को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि आदिवासी के 64 पाड़ाओं में बैठक कर वहां की उन्नति के लिए प्रत्येक विषयों पर विचार विमर्श कर सुविधाएं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आदिवासी समुदाय के प्रत्येक मोहल्लों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, जल की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक मोहल्ले में कमेटी बनाई जाएगी। उसके माध्यम से आदिवासी मोहल्लों की उन्नति सुनिश्चित करने पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही आदिवासियों की बहुमुखी विकास पर ध्यान देने की आवश्यकताओं पर जोर दिया गया।