मैथन एवं पंचेत से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ी जा रही है, बंगाल के निचले इलाकों में ग्रीन अलर्ट जारी की गई।
मैथन। मूसलाधार बारिश के कारण मैथन डैम का एक गेट खोला गया, वहीं पंचेत डैम से भी पानी छोड़ा जा रहा है । मैथन व पंचेत डैम अभी भी खतरे के निशान से निचे । मैथन डैम में खतरा का निशान 495 फीट है तथा पंचेत डैम का 425 फीट है। मैथन डैम का जल स्तर 473 फीट व पंचेत डैम का जल स्तर 413 फीट पहुँच गया है। मैथन डैम से 7175 एकड़ फीट तो पंचेत डैम से 17130 एकड़ फीट पानी का आउट फ्लो किया जा रहा है।
शुरुआती दौर में मैथन एवं पंचेत से पचास हजार क्यूसेक पानी छोड़ी जा रही थी जिसे शनिनार से बढ़ाकर एक लाख क्यूसेक कर दिया गया है। बंगाल के निचले इलाकों में ग्रीन अलर्ट जारी कर दी गई। साथ ही सभी थाना अध्यक्ष को भी इसकी सूचना भेज दी गई है। हालांकि अभी चिंता की कोई बात नहीं है। डैम के बढ़ते जल स्तर पर केंद्रीय जल आयोग एवं डीवीसी एमआरओ विभाग की नजर बनी हुई है। हर पल की सूचना ली जा रही है।