रानीगंज : भारत के सर्वोच्च न्यायालय के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में दस लोगों को नियुक्ति पत्र देकर ईसीएल परिवार के बीच उनका अभिनंदन किया गया। ग़ौरतलब है कि कुनुस्तोडिया क्षेत्रीय सभागार में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री एस. सी. मित्रा ने संबंधित कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर महाप्रबंधक के साथ क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री राजेश त्रिवेदी, कार्मिक प्रबंधक श्रीमती संचारी माइती व अन्य कर्मी उपस्थित रहे। महाप्रबंधक ने सभी को शुभाकांक्षा देते हुए कंपनी हित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया। सभी नियुक्ति पत्र प्राप्त्त करने वालों ने क्षेत्रीय प्रबंधन व ईसीएल प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त्त किया।