नितुरिया : कई दिनों से हो रही बारिश में सब्जी के पौधे नष्ट हो गए हैं। सरबड़ी ग्राम पंचायत के चकलताबाड़ी के कृषक आशीष मंडल, प्रशांत मंडल, दिलीप मंडल, बड़ो लाल टुडू जल्दी होने वाली फूलगोभी, बंधा गोभी, मूली, टमाटर, बैंगन, हरी मिर्च, पालंग साग का पौधा लगाए थे। लेकिन 2 दिन से हुई भयंकर वर्षा के कारण सब्जियों के पौधे को नहीं बचा पाए। ऐसी अवस्था में चिंतित किसानों के लिए शनिवार को सरकारी छुट्टी के दिन नितुरिया ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ पंचायत समिति के अध्यक्ष, ब्लॉक प्रशासन के संयुक्त बीडीओ, पुरुलिया ज़िला परिषद के दो सदस्य संतोषी दत्त तथा बाबूजन हेंब्रम चकलताबाड़ी सब्जी फॉर्म विद्यालय में उपस्थित हुए। कृषि कार्यालय के आत्मा प्रकल्प के आर्थिक सहायता से फार्म विद्यालय में 25 किसानों के हाथों विभिन्न प्रकार के सब्जी का बीज दिया गया। इनमें बांधागोभी, फूलगोभी, कैप्सिकम, मूली, बरबटी, खीरा, बैगन, हरी मीर्च के बीज दिए गए। मौके पर नितुरिया पंचायत समिति के अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव ने कहा कि यहां के किसान मेहनत करते हैं। विभिन्न प्रकार के सब्जियों की खेती करते हैं। लेकिन वर्षा के कारण यह श्रमिक समस्या के बीच पड़ गए हैं। इसलिए इन बीजों को वह सब काम में लगाकर खड़ा हो सकेंगे। नितुरिया ब्लॉक के संयुक्त बीडीओ सुब्रतो विश्वास ने कहा कि आत्मा प्रकल्प की सहायता से हमेशा किसानों को सहायता मिलती रहती है। इस बार भी बाद नहीं जाएगा। इसके अलावा पुरुलिया जिला परिषद के दो सदस्य तथा बाबूजन हेंब्रम ने भी अपने वक्तव्य रखा।
आज के कार्यक्रम में कृषि अधिकारी परिमल बर्मन ने कहा कि आत्मा प्रकल्प के नियम के अनुसार 25 किसानों को उनकी उन्नत तकनीक से सब्जी उत्पादन की विभिन्न पद्धति को बताया गया सह उद्यान सम प्रसारण अधिकारी कार्तिक सालुई ने भी वक्तव्य रखा। आज सभी मिलकर इलाके के प्रगतिशील किसानों को द्वारा तैयार किया गया कृषि प्रदर्शनी को भी देखा। कृषि अधिकारी ने संभावना व्यक्त की कि सब्जी खेती स्कूलसे सभी उपकृत होंगे।