रानीगंज / आनंदलोक अस्पताल में कैथ लेबोरेटरी का उद्घाटन आनंद लोक के ट्रस्टी एवं उद्योगपति महेंद्र शर्मा एवं संस्थापक डीके सराफ ने किया। महेंद्र शर्मा ने कहा कि आनंदलोक को नया स्वरूप दिया जा रहा है। एम्स के तर्ज पर हॉस्पिटल मैं मरीजों का इलाज होगा। अब मरीजों को बेंगलुरु एवं साउथ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी काफी कम खर्चे में बेहतर से बेहतर इलाज यही पर होगा। इस अवसर पर कार्डियोलॉजी चिकित्सक दिव्येंदु दास, डीआर चंचल महापात्र, बाईपास कार्डियक सर्जन डॉक्टर सुदीप्तो भट्टाचार्य, डॉक्टर साहनी दुलाई, डॉ ए शर्मा, डॉ टी के साह मंच पर विराजमान थे।