आसनसोल के लाल और रानीगंज के नौनिहाल ने किया नाम रोशन, उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सम्मान

रानीगंज/ आसनसोल के वस्त्र व्यवसायी स्वर्गीय राजेश डोकानिया एवं श्रीमती रीना देवी डोकनिया के सुपुत्र ऋषभ डोकनिया ने कोरोना के पश्चात अन्य दो लोगों के साथ मिलकर बेंगलुरु में एक स्टार्टअप व्यवसाय की शुरुआत की जो कि रॉकेटपे के नाम से भारत वर्ष के तकरीबन 10 राज्यों में कार्यरत है। यह स्टार्टअप जीपे एवं फोनपे की तर्ज पर दुकानदारों के द्वारा विक्रय किए जाने वाले के पश्चात उनके बकाया उधारी की किस्तो की व्यवस्था करती है । यही नहीं इसके अलावा यदि किसी दुकानदार या ग्राहक को वित्त या धन की आवश्यकता हो तो उसे फाइनेंसिंग भी की जाती है। इस तरह के कार्य को करने वाली अन्य कंपनियां कैश फ्री एवं राजोर पे मशहूर नाम है। श्री ऋषभ ने संवाददाताओं को बताया कि उनकी कंपनी भारतवर्ष के 10 राज्यों जिसमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब , झारखंड , उड़ीसा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में कार्यरत है। इसके अंतर्गत तकरीबन 135 कर्मचारी काम करते हैं और 45 हजार वर्तमान में इसके ग्राहक है,जिसका हेड क्वार्टर बैंगलोर में स्थित है । उन्होंने आशा जताई कि वह जल्द ही पश्चिम बंगाल राज्य में अपने कार्य का विस्तार कर पाएंगे । ऋषभ ने बताया की मशहूर कंपनी मायंत्रा के मालिक उनकी कंपनी के मुख्य सलाहकार हैं तथा भारतपे और भारतवर्ष के अन्य प्रतिष्ठित कंपनियां उन्हें वित्त मुहैया कराती है जिसे भारत वर्ष के राष्ट्रीय पटल पर उनको अपनी कंपनी का फैलाव करने में काफी सहूलियत हुई । व्यवसायिक सूत्रों के अनुसार उनकी कंपनी वर्तमान में 10 मिलियन डॉलर कंपनी मानी जाती है। गौरतलब है कि आगामी 3 अगस्त को लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में श्री डोकानिया की कंपनी के द्वारा एक लॉन्चिंग प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि होंगे तथा इस तरह से उनकी कंपनी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक सम्मान दिया जाना शिल्पांचल और कोयलांचल वालों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है । रानीगंज में उनके मामा प्रदीप भालोटीया एवं संदीप भालोटीया ने बताया की रानीगंज वासी और भालोटीया परिवार अपने भांजे की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करता है और आने वाले समय के लिए उन्हें शुभकामना देते है । आसनसोल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के मेयर श्री विधान उपाध्याय एवं डिप्टी मेयर श्री अभिजीत घटक ने आसनसोल के लाल श्री ऋषभ डोकानिया को उनकी इस उपलब्धि एवं सैकड़ो लोगों को रोजगार मुहैया कराने के इस महती कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?