रानीगंज : ईसीएल के कुनुस्तोड़िया कोलियरी अंतर्गत दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार को सावन के पवित्र महीने को देखते हुवे 22 जरूरतमंदों के बीच सहायक सामग्री का वितरण किया गया | शताक्षी महिला मंडल अपनी अध्यक्षा श्रीमती मिलि दत्ता के नेतृत्व तथा उपाध्यक्षा श्रीमती आकांक्षा मिश्रा, श्रीमती जीरक आलम व श्रीमती संचिता राय के मार्गनिर्देशन में अनेक सामाजिक कार्य कर रहा है। इसी क्रम में इसकी कुनुस्तोड़िया शाखा की ओर से शाखा अध्यक्षा श्रीमती कंचन माला की विशिष्ट उपस्थिति में विभिन्न खाद्य सामग्री के साथ-साथ स्वच्छता संबंधी सामग्री भी सम्मिलित रही। इसके साथ ही श्रावण मास को ध्यान में रखते हुए महादेव के पूजन के लिए गमछा और महिलाओं के लिए शृंगार सामग्री भी वितरित की गयी। इस अवसर पर शाखा अध्यक्षा श्रीमती कंचन माला ने कहा कि जनसेवा से बड़ा सुकून दूसरा नहीं है और शताक्षी महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मिलि दत्ता के नेतृत्व में ईसीएल की सभी शाखाएँ नि:स्वार्थ भाव से सेवा-कार्यों में संलग्न हैं और इसी कड़ी में कुनुस्तोड़िया शाखा की ओर से आज यह सहायक सामग्री वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर श्रीमती स्वास्ति सिन्हा, श्रीमती पूनम पंडित, श्रीमती मनीषा खेवले, श्रीमती पूनम देवी और श्रीमती सुक्ला गोरी भी उपस्थित रहीं।