जामुड़िया। जामुड़िया के अजय ईस्ट और वेस्ट को-ऑर्डिनेशन कमिटी द्वारा स्मार्ट मीटर को रद्द करने की मांग को लेकर सीआईटीयू ने जोरदार प्रदर्शन किया।जामुड़िया के इलेक्ट्रिक सप्लाई ऑफिस के सामने मंगलवार को सीआईटीयू के द्वारा आयोजित इस विरोध सभा में श्रमिक नेता मनोज दत्ता, तापस कबी,कलीमुद्दीन अंसारी,उज्ज्वल चटर्जी समेत कई प्रमुख वक्ताओं ने अपने विचार रखे।इस सभा की अध्यक्षता संजय चटर्जी ने की। श्रमिक नेताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर लागू होने पर बिजली के बिल अनियंत्रित हो जाएंगे, जिससे गरीब और सीमांत लोग बिजली का उपयोग नहीं कर पाएंगे। इससे सिंचाई की लागत बढ़ेगी और कृषि व्यवस्था प्रभावित होगी। नेताओं का आरोप है कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर लागू करने के विरोध न करते हुए तृणमूल सरकार ने इसे पश्चिम बंगाल में लागू करने की पहल की है। उन्होंने यह भी कहा कि बिजली कंपनी के सरकारी ढांचे का उपयोग करके निजी कंपनियों को मुनाफा कमाने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए। गरीब लोगों और कृषि क्षेत्र के लिए बिजली सेवा में सब्सिडी दी जानी चाहिए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जामुड़िया में लगातार लोडशेडिंग हो रही है, जिसे बंद किया जाना चाहिए और बिजली सेवाओं में सुधार किया जाना चाहिए। इसी दिन सीपीआई(एम) अजय ईस्ट और वेस्ट एरिया कमिटी की ओर से सात सूत्रीय मांगों को लेकर जामुड़िया इलेक्ट्रिक सप्लाई ऑफिस के स्टेशन मैनेजर को ज्ञापन सौंपा गया।
