जामुड़िया। जामुड़िया थाना क्षेत्र के चुरुलिया आउट पोस्ट अंतर्गत तालतोड ग्राम में एक तालाब मे काला पत्थर(बैंड) का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो एक तालाब में घुस गया।स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह जो बैंड कोयले जैसी दिखनी वाली एक पाथर है इसे कोयले में मिलावट करके कहीं अन्य जगह पर ले जाया जा रहा था और यह ट्रक दुर्घटनाग्रस्त बिते रात में हुई है।ग्रामीणों का आरोप है की यह बैंड पत्थर गांव के रास्ते ले लाया जाता है।कुछ लोग इस क्षेत्र में इस कार्य के लिए सक्रिय है।इलाके का एक मात्र यह रास्ता है जिसके कारण यह रास्ता टूट रहा है।वही बार-बार पुलिस प्रशासन को बोलने पर भी इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं होती है।इस तलाब मे मछली पालन करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि यह ट्रक पलटने से तालाब की सभी मछलियां मर चुकी है और तालाब का पानी दूषित हो चुका है।बहुत से लोग इस तालाब में स्नान भी करते थे अब गांव वालों को पानी की किल्लत का सामना भी करना पड़ेगा।वही स्थानिय लोगों का आरोप है कि चुरुलिया के कई जगह से इस तरह से बैंड का कारोबार होता है।इसे कोयला में मिलावट किया जाता है।इसको नेचरल कोल भी बोला जाता है या सब इलाके की विभिन्न जगहों में ले जाया जाता है ओर इस काले पत्थर(बेण्ड )का अवैध कारोबार आज से नहीं बल्कि बहुत दिनों से चल रहा है।
