नियामतपुर (सवाददाता): आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट कुल्टी थाना नियामतपुर चौकीके मे इस्को बाइपास रोड के मोड़ पर सड़क के किनारे एक पेड़ में जंजीर से बंधे एक बड़े बॉक्स बंधा हुआ पाया गया . स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नियामतपुर चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ के नीचे से जंजीर तोड़ी, बक्सा बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि बॉक्स में क्या था।