कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत रामपुरहाट ब्लाक के बगटुई गांव में नौ लोगों को जिंदा जलाए जाने की घटना को लेकर जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने एक और गिरफ्तारी कर ली है। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। इसके पहले सीबीआई ने मुंबई से चार लोगों को गिरफ्तार किया था। रिटन नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसने आगजनी के लिए पेट्रोल लाया था। सूत्रों ने गुरुवार को बताया है कि वारदात वाली रात यामी 21 मार्च की रात जिस पेट्रोल के जरिए आग लगाई गई थी उसकी सप्लाई रिटर्न नहीं की थी। उससे पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि आखिर उसने किसके कहने पर पेट्रोल लाया किसको ला कर दिया और आगजनी में कौन-कौन से लोग शामिल थे। सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में रिटन पेट्रोल लेकर जाते हुए दिख रहा है। उसी के आधार पर उसे पकड़ा गया है।