कोलकाता । पश्चिम बंगाल के नदिया जिला अंतर्गत राणाघाट के हासखाली इलाके में 14 साल की नाबालिगा से सामूहिक दुष्कर्म के बाद मौत के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच शुरू कर चुकी है। गुरुवार सुबह के समय सीबीआई की टीम घटनास्थल पर पहुंची है। पीड़िता के परिवार से सीबीआई अधिकारियों ने बातचीत की है। वारदात वाली रात बच्ची की मां ने हीं उसे दुष्कर्मियों के चंगुल से बचाकर घर लाया था। उनका बयान रिकॉर्ड करने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा बच्ची के पिता से भी सीबीआई की टीम ने बात की है। आसपास के लोगों से भी पूछा गया है। आरोप है कि वारदात के बाद स्थानीय तृणमूल नेता के दबाव में बिना मृत्यु प्रमाण पत्र बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस बारे में सीबीआई के अधिकारियों ने आसपास के लोगों से भी बातचीत की है।