प्रताड़ित हो रही बहु कुमारी कुमारी को समाज एवं प्रशासन से सुरक्षा की गुहार

 

नितुरिया : अदालत के निर्देश पर नितुरिया थाना द्वारा नितुरिया थाना क्षेत्र के रानीपुर कोलियरी की प्रताड़ित हो रही बहू मोनी कुमारी को संरक्षण प्राप्त हो रहा है। पुलिस घटना पर निगरानी रख रही है।
इस मामले में प्रताड़ित हो रही बिहार के छपरा ताजपुर माझी निवासी बहू मोनी कुमारी ने बताया कि बीते 10 अक्टूबर 2018 को उन्होंने छपरा के एकमा निवासी (फिलहाल रानीपुर निवासी) आशीष यादव के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही उनके सास, ससुर इस विवाह के विरुद्ध थे और अत्याचार करने लगे थे। बाद में उन्होंने उसके पति को भी अपने जद में कर लिया। अब पति भी उसके खिलाफ हो गए। इस दरम्यान उसे एक पुत्री भी हुई। उसे ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग पर मारा पीटा और धमकाया जाने लगा। प्रताड़ना का इतना दबाव पड़ा कि उसे बाध्य होकर बचाव की गुहार लगाने के लिए घर से बाहर निकलना पड़ा। ससुराल वाले उसे तलाक देने का लगातार दबाव डालने लगे। मोनी ने बताया कि इस विवाह से नाराज पीहर वालों ने पहले ही उससे बिल्कुल संबंध विच्छेद कर लिया। अब उसके सामने कहाँ जाय कि समस्या आ पड़ी। रानीपुर के स्थानीय पास पड़ोस के लोग उसकी सहायता को आगे आये हैं। इनमें स्थानीय गिरीश साव, भागीरथ राम आदि का कहना है कि उसे किये जा रहे प्रताड़ना मारपीट से तंग आकर जब उनलोगों ने मोनी की सहायता प्रदान करनी शुरू की तो मोनी के ससुराल वाले उन्हें गंदी गालियां व धमकियां देते हैं। बाहरी मददगारों को भी बुलाकर डरवाने की कोशिश करते हैं।
इन सभी मामलों को लेकर मोनी द्वारा रघुनाथपुर अदालत का दरवाजा खटखटाने के बाद अदालत के निर्देश पर नितुरिया थाना द्वारा मोनी को ससुराल में ही फिलहाल संरक्षण दिया जा रहा है। मोनी ने बताया कि वह अपने और अपने बच्ची के भविष्य को लेकर काफी चिंतित है�

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?