कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम वार्ड संख्या 19 के पुराना सीतारामपुर इलाके मे स्थित एनडी राष्ट्रीय विद्यालय मे गुरुवार को तृणमूल कुलटी ब्लॉक के जेनरल सेकेट्री शिवा दास राय अपने समर्थकों के साथ स्कुल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया, उन्होंने प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों से यह कहा की तृणमूल मे रहकर तृणमूल के नाम को अगर कोई बदनाम करेगा कोई कलंकित करेगा तो वह किसी भी हाल मे बर्दास्त नही करेंगे चाहे वह तृणमूल का पार्षद हो या फिर कोई बड़ा नेता या फिर स्कुल का कोई भी सिक्षक, उन्होने कहा की एनडी राष्ट्रीय विद्यालय शिल्पाँचल का काफी पुराना स्कुल है, पुरे शिल्पाँचल मे एक मात्र और एक लौता यह स्कुल हैं जिस स्कुल मे दो हजार से ऊपर छात्र और छात्राएं सिक्षा प्राप्त करने आते हैं, ऐसे मे स्कुल मे कुछ वर्षों से स्थाई रूप से हेडमास्टर नयुक्त नही होने के कारण स्कुल सिक्षक इंचार्ज पीके सिंह व स्कुल की अध्यक्ष आसनसोल नगर निगम की वार्ड संख्या 19 की तृणमूल पार्षद उषा रजक के हाँथो मे सारा देख रेख का जिम्मा है, जिनके ऊपर स्कुल के मिड्डे मिल योजना सहित कई प्रकार के अन्य मामलों मे दूरनीति करने का आरोप स्कुल के ही सिक्षकों ने लगाया है, ऐसे मे स्कुल से सामने आई इस तरह की दुरनीतियों को लेकर स्कुल के छात्र और छात्राओं के सिक्षा दिक्षा खतरे मे पड़ गई है, जिसको लेकर तृणमूल की कुलटी ब्लॉक ने स्कुल मे की गई दुरनीतियों व दूरनीति करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और दूरनीति करने वालों के ऊपर कार्रवाई कर उन्हें स्कुल से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग पर अड़ गए हैं और स्कुल के सिक्षक इंचार्ज व स्कुल की अध्यक्ष को यह अल्टीमेटम दिया है की वह स्कुल मे हुई तमाम दुरनीतियों का हिसाब दे नही तो वह जोरदार आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे