जामुड़िया के न्यू केंदा इलाके के कहार पाड़ा में जमीन धसने की घटना से लोगों में दहशत

 

जामुड़िया । जामुड़िया इलाके के ईसीएल केंदा एरिया अंतर्गत न्यू केंदा कोलियरी के दो नंबर कहार पाड़ा के पास धीरे धीरे जमीन धसने की घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.स्थानीय लोग आतंक के साए में रात दिन गुजार रहे है।स्थानीय कहार पाड़ा के लोगों ने बताया की लगभग एक दशक पहले पहली बार धसान की घटना घटी जिसके बाद जमीन के अंदर से आग व धुवां निकलना शुरू हो गया था।वही घटना के बाद आनन फानन में ईसीएल प्रबंधन द्वारा छाई एव मिट्टी भराई का काम शुरू कर दिया गया।अब घटना के 10 साल बीत जाने के बाद फिर से जमीन धीरे धीरे धसना चालू हो गया है जो लोगो के लिए परेशानी का कारण बन जायेगा।इसके अलावा धसान स्थल के पास से ही केंदा-परसिया सड़क मार्ग है जिसपर आवागमन करने वाले लोगों के लिए खतरनाक साबित होगा।वही इस घटना के संदर्भ में जामुड़िया पंचायत समिति के भूतपूर्व सह सभापति उदीप सिंह ने कहा की ईसीएल प्रबंधन की लापरवाही के कारण सैकड़ों परिवार के लोग जिंदगी और मौत के बीच में लटके हुए है।उन्होंने कहा की न्यू केंदा कोलियरी इलाका धसान प्रभावित इलाका है लेकिन फिर भी ईसीएल उदासीन बना हुआ है।दो नंबर कहार पाड़ा के पास दिन प्रतिदिन जमीन धंस रही है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।आज से डेढ़ वर्ष पहले दो नंबर कहार पाड़ा से महज कुछ दूर पर परितक्त वेस्ट केंदा ओसीपी के पास सीनियर ओवरमैन अजय मुखर्जी जमींदोज हो गए जिनका आज तक ईसीएल पता नही लगा पाई।उन्होंने कहा की इससे पहले कोई अप्रिय घटना घटित हो उससे पहले ईसीएल को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?