सावन उत्सव में कलाकारों को प्रोत्साहित किया मारवाड़ी सम्मेलन ने

हावड़ा। रंगोली माल के बैंक्वेट हाल में हाल ही में सावन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसमें मारवाड़ी महिला कलाकारों ने जम कर अपनी कलाकारी का जलवा बिखेरा तथा साथ ही राजस्थानी व आधुनिक गीतों पर नृत्य व संगीत के माध्यम से ऐसा समां बांधा कि उपस्थित समुदाय झूम उठा। अवसर था पश्चिम् बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का 85 वां स्थापना दिवस। श्रावण उत्सव में सहयोग किया अलायंस क्लब ऑफ यूनिवर्स ने। समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सीताराम अग्रवाल ने संस्था की ओर से कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर अपने संक्षिप्त संबोधन में श्री अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी सम्मेलनों के मंच से अधिकतर समस्याओं का ही जिक्र किया जाता है। यदि समाधान पर ज्यादा जोर दिया जाय तो मारवाड़ी समाज की अग्रगति को कोई नहीं रोक सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि श्रावण का प्रमुख त्यौहार होता है रक्षाबंधन। यदि प्रत्येक भाई- बहन एक दूसरे से माता- पिता व सास- ससुर से अलग न होने का वचन ले ले तो वृद्धाश्रमों की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। संस्था द्वारा कलाकारों को सम्मानित किये जाने की सबने भूरि- भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी और उद्योगपति राम प्रसाद सराफ ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। राजस्थान सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग के सहायक निर्देशक हिंगलाज दान रतनु मुख्य वक्ता थे। उन्होंने कहा कि प्रवासी मारवाड़ी समाज के द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के आयोजन से अपनी संस्कृति अपनी विरासत,अपनी भाषा और पहचान की झलक देख कर नई पीढ़ी उत्साहित और गौरवान्वित होती है। विशिष्ट अतिथि सतीश लाखोटिया, श्रीमती कमल लाखोटिया, श्रीमती राधा सोमानी, सत्य प्रकाश सोमानी, श्रीमती शांता बिड़ला , सम्मेलन के उपाध्यक्ष श्री सत्य नारायण गुप्ता, बिमल कुमार बिरला, उपाध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा कोठारी , समाजसेवी रमेश सोभासरिया,संस्था के अध्यक्ष भगवती प्रसाद बाजोरिया, महासचिव किशन किला, कोषाध्यक्ष चन्द्र शेखर फिटकरीवाल , एलायंस क्लब सह हावड़ा शाखा की अध्यक्ष व कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका श्रीमती कुसुम मोदी आदि मंचासीन थे। सावन उत्सव के इस कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिये खूबसूरत फूलों से सजे झूले का भी सदस्यों ने भरपूर आनंद लिया। महासचिव किशन किला ने स्वागत भाषण में सम्मेलन के द्वारा किये जा रहे समाज सुधार के कार्यक्रमों की जानकारी दी।श्रीमती कुसुम मोदी ने संस्था द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के कार्यो मे महिलाओं की विशेष भूमिका के बारे में प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के उपरान्त अल्पाहार की अच्छी व्यवस्था थी।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे शंभु मोदी, संदीप चौधरी, शशि पोद्दार, अंकित कोठारी , संजीव केडिया, ओम प्रकाश केजरीवाल ,वंदना फिटकरीवाल्, कुसुम खेमका, स्वाति जालान, सुनीता बुबना, धीरज मेहरा, सरिता केडिया , राजलक्ष्मी मोहता,अर्पिता किल्ला ,संगीता सुल्तानिया ,प्रकाश किला, इत्यादि ने मुख्य भूमिका निभाई।
-सीताराम अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?