कुल्टी।धेमोमैन कोलयरी सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा 53 वां वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष पंडाल का थीम मुंबई के ताज पैलेस होटल है। पंडाल निर्माण करने से पहले मंगलवार को खुंट्टी पूजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सोदपुर एरिया के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिंह उपस्थित थे। इसके अलावा पूर्व पार्षद रोहित नोनिया, पार्षद संजय नोनिया,नरसमुंदा कोलयरी के प्रबंधक,ओसमा, पीट के प्रबंधक तपेश्वर सिंह यादव, इंकलाइन के प्रबंधक मिस्टर प्रसाद, डीएमसी ग्रुप के कार्मिक प्रबंधक मीना कुमारी रेड्डी,एरिया जीसीसी सदस्य अनिल कुमार सिंह, इंटक के विनोद कुमार सिंह और सुभाष तिवारी, सीटू के मनोज कुमार नोनिया, बीएमएस के भीम प्रसाद नोनिया और दिनेश नोनिया, एटक के प्रहलाद राम, टीयूसीसी के अमरनाथ शर्मा और बादल दत्त, एचएमएस के शिव शंकर साव,केएमसी के विनोद गिरी, देवन मेमोरियल क्लब के सचिव धर्मवीर नोनिया, विवेकानंद क्लब के प्रतिनिधि सुभाष मांजी के अलावा काफी संख्या में कोलयरी के मजदूर उपस्थित थे।