
रानीगंज/ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के अनुसार रानीगंज एवं जमूरिया बाज़ार में सब्जी की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लगाम कसी गईं जहा एनफोर्समेंट विभाग, एग्रीकल्चर मार्केटिंग और खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने धावा बोला और कीमतों में आई उछाल पर नियंत्रण करने की कोशिश की। रानीगंज के हॉट तोला एवं कुमर बाजार सर्कस मैदान सब्जी मंडी में एनफोर्समेंट विभाग के अधिकारियों ने सब्जी के दामों का सर्वेक्षण किया एवं सब्जी की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए चेतावनी दी। जमुरिया के थाना मोड़ से शुरू होकर बाज़ार होते हुए सिनेमा मोड़ तक यह अभियान चलाया गया जहा ज्वाइंट बीडीओ और एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट जमुरिया प्रखंड नजीमुल हक के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया जहा अग्री मार्केटिंग पश्चिम बर्दवान जिला से सौगात रॉय और एनफोर्समेंट विभाग की टीम ने निरक्षण किया और दुकानदारों को चेतावनी दी कि सब्जी के मूल्य उचित रखे अन्यथा करवाई की जायेगी।जहा खुचरा दुकानदार से लेकर थोक व्यापारी तक यह अभियान चलाया गया।
