
जामुड़िया। ईसीएल केंदा एरिया अंतर्गत न्यू केंदा कोलियरी के ईस्ट केंदा श्रमिक आवासों में स्तिथ नालियों की साफ सफाई नहीं होने से नालियां अटी पड़ी है तथा बजबजा रही है।ऐसे में बारिश होने से श्रमिक आवासों में बरसात होने पर नाली का गंदा पानी घुसने की पूर्ण संभावना है।वही काफी अर्से से नाली की सफाई नहीं किए जाने से नाली पूरी तरह से जाम पड़ा हुआ है जिसके कारण चारो ओर गंदगी फैल रही है।गंदगी की वजह से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है।नालियों में पॉलीथिन सहित गंदगी भरा हुआ है जिसकी वजह से काफी बदबू उत्पन्न होता है तथा लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।ईस्ट केंदा ईसीएल आवासों में सैकड़ों श्रमिक रहते है लेकिन उनकी इस समस्या को लेकर ईसीएल प्रबंधन का कोई ध्यान नहीं है।एक ओर जहां ईसीएल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का पालन करते हुए लाखो रूपए खर्च किए जाते है।वही न्यू केंदा कोलियरी के ईस्ट केंदा श्रमिक आवासों में रह रहे कर्मी नरकीय जीवन यापन करने को मजबूर है।साफ सफाई के प्रति ईसीएल प्रबंधन पूरी तरह से उदासीन है।गंदगी के कारण नाली का हाल ऐसे नरकीय बना हुआ है की इसके कारण लोगों को बीमारियां चपेट लेगी।वही बारिश होने पर नाली का गंदा पानी सभी के घरों में घुसेगा जो सभी के लिए परेशानी का सबब बनेगा।
