पांडवेश्वर। पांडवेश्वर में गृहिणी की अस्वभाविक मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों नें लगाया हत्या का आरोप, घटना पांडबेश्वर थाना के डीवीसी पारा का है आरोप है कि आरजू परवीन नाम की गृहिणी की कथित तौर पर ससुराल वालों ने गला रेत कर हत्या कर दी। घटना में मृतका के पति की छोटी बहन के खिलाफ भी आरोप लगाया जा रहा है। अभी बीस दिन पहले ही आरजू परवीन की शादी हुई थी। रानीगंज के रोनाय निवासी 18 वर्षीय आरजू परवीन (नेहा) की शादी पांडवेश्वर डीवीसी पाड़ा निवासी शेख हामिद (चांद) नाम के युवक से हुई थी मृतक के परिजनों का कहना है कि एक रात पहले आरजू परवीन की हम लोगों से बात हुई थी। लेकिन आरजू परवीन ने कुछ नहीं बताया। कल दोपहर करीब 1.30 बजे ससुराल वालों ने उनके घर फोन किया और कहा कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है । जब गृहिणी के माता पिता आए तो देखा की उनकी बेटी का शव पांडेवश्वर थाने में है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है