आसनसोल (संवाददाता): आसनसोल शहर के पांडेश्वर थाना कुमारडीही इलाके में रविवार के देर शाम आसनसोल लोकसभा उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रचार से घर लौटे वक्त भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जितेन चटर्जी अपने चार पहिया वाहन से सेल्फ ड्राइव कर अपने घर को लौट रहे थे उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनके कार पर फायरिंग कर दी गोली कार के दाएं ओर के शीशे में लगी जिसमें वे बाल-बाल बच गए। जितेन चटर्जी ने कहा कि रविवार को प्रचार का अंतिम दिन था वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार कर घर वापस जाने के क्रम बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया उन्होंने कहा कि बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की जिसमें एक गोली उनके दाएं तरफ के कांच में लगी। घटना के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराने उखड़ा पुलिस स्टेशन गया उखड़ा पुलिस ने कहा कि यह मामला पांडेश्वर थाना का है आप पांडेश्वर थाना जाकर शिकायत दर्ज करनी होगी। यह पूछे जाने पर घटना किसने और किस कारण से की, जितेन चटर्जी ने कहा कि मैं भाजपा से जुड़ा हुआ हूं इसलिए मुझे लगता है कि यह काम विपक्षी राजनीतिक दल का है।इस घटना से इलाके में राजनीति तनाव देखा जा रहा है और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। ज्ञात हो कि आसनसोल लोकसभा उपचुनाव 12 अप्रैल मंगलवार को होना है इस फायरिंग की घटना से इलाके में काफी दहशत का माहौल है।