आसनसोल। आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीपल्ली इलाके में कल रात एक घर में चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।घटना के बारे में घर की मालकिन झूमा चटर्जी ने बताया के उनके घर में एक परिवार किरायेदार के रूप में रहता है,गुरुवार की रात उनके किरायेदार के कमरे में चोरी हो गयी। रात में किरायेदार घर पर ही थे,लेकिन जब चोरी की घटना हुई उसे कुछ समझ नहींआया,जब पति-पत्नी सुबह पांच बजे उठकर देखा कि घर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है,और उनका मनीबैग नीचे पड़ा हुआ था। उन्होंने अपनी पत्नी से पूछा कि उन्होंने मनीबैग लिया था या नहीं। उनकी पत्नी ने इनकार किया। इसके बाद उनकी पत्नी को कुछ शक हुआ तो वह अपना पर्स देखने गई तो देखा कि उनका भी पर्स नीचे पड़ा हुआ है और उनके पर्स में जो गहने थे वह चोरी हो गए हैं।उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति के मानीबाग में साढ़े चार हजार रुपए थे और उनकी पत्नी के पर्स में भी ढाई हजार रुपए और कुछ गहने थे जो चोरी हो गए। उन्होंने कहा की आशंका की जा रही है कि अपराधियों ने नशीली दवा स्प्रे करके पति पत्नी को बेहोश कर दिया। इस वजह से जब गैस कटर से उन्होंने खिड़की को काटने की कोशिश की तो पति पत्नी को पता नहीं चला। हालांकि चोर खिड़की के रास्ते से नहीं घुसे थे उन्होंने कहा कि गर्मी की वजह से उन्होंने कमरे के अंदर आने का दरवाजा हल्का खुला रखा था चोर बालकनी के रास्ते ऊपर चढ़े और उस खुली हुई दरवाजे से अंदर घुसे और उन्होंने इस अपराध को अंजाम दिया।उन्होंने कहा कि वह इस घर में पिछले 9 महीने से किरायेदार के रूप में रह रहे हैं लेकिन पहले कभी भी इस तरह की घटना नहीं हुई।