आसनसोल:आसनसोल नगर निगम ने वार्ड संख्या 5 के केदुलिया गांव क्षेत्र में अवैध कनेक्शन अभियान शुरू किया है l बंधना रुइदास जामुड़िया बोरो पार्षद, अध्यक्ष शेख शमरान ने कनेक्शन काटते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि यह अभियान क्षेत्र के सभी अवैध जल कनेक्शनों को काट देगा। उ के इस बयान के बाद इलाके में हंगामा खड़ा हो गया l इलाके के लोगों ने कहा, ”बिना सूचना के हमारा पानी काटा जा रहा है, हम पानी कैसे भरें, सड़क के उस पार नल है, तुरंत पानी दिया जाए.” इस घटना को लेकर केंदुलिया इलाके में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है l श्रीपुर चौकी पुलिस के साथ आसनसोल नवानी ग्राम अभियंता अधिकारी मौके पर मौजूद थे l