82 लायन बंधुओं ने किया रक्तदान 

कोलकाता । लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल जिला 322 बी1 की ओर से मेट्रोपोलिटन कोऑपरेटिव सोसाइटी में आयोजित स्वेच्छा रक्तदान शिविर में 82 लायन, लियो बंधुओं ने रक्तदान किया । लायन प्रदीप नैयर ने बताया इंटरनेशनल फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट ए पी सिंह ने डिस्ट्रिक्ट डायरेक्ट्री का विमोचन किया । इंटरनेशनल डायरेक्टर संगीता जटिया ने लायन्स पिन को जारी किया । डी जी सलोनी साल्वी, मनीषा अग्रवाल, मंजू चमडिया, प्रमील रूंगटा सहित अनेक पी डी जी तथा लायन एवम लियो बन्धु सक्रिय रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?