
चिरकुंडा। मैथन स्थित बाईपास में सड़क चौड़ीकरण कार्य मे लगी एजेंसी द्वारा काम किए जाने के दौरान निरसा-कुमारधुबी ग्रामीण जलापूर्ति योजना का राइजिंग पाइप फट जाने के कारण रविवार को दूसरे दिन भी जलापूर्ति ठप्प रही। जलापूर्ति ठप्प हो जाने के कारन आज दूसरे दिन भी लोगों को पानी नही मिल पाया जिस कारन करीब दो लाख की आबादी प्रभावित हुई है। क्षेत्र के नागरिक इस उमस भरी गर्मी में पेयजल के लिए परेशान हैं।लगातार पीएचइडी विभाग के पाइप लाइन में कुछ न कुछ गड़बड़ी हो जाने के कारन क्षेत्र के नागरिक परेशान रहते हैं।
जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण में लगी एजेंसी के मशीन द्वारा सड़क किनारे खुदाई के क्रम में संजय चौक मैथन स्थित फिल्टर प्लांट में आने वाला राइजिंग पाइप शनिवार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है । फिल्टर प्लांट में पानी नहीं पहुँचने के कारण चिरकुंडा नगर परिषद के कुछ वार्डों के अलावे एग्यारकुंड प्रखंड के मेढ़ा, शिवलीबाड़ी उत्तर, दक्षिण, पूरब, मध्य, एग्यारकुंड उत्तर, दक्षिण, पंचमहली, गोपालपुर, गोपिनाथपुर सहित अन्य पंचायत में जलापूर्ति ठप्प हो गया है। निरसा-कुमारधुबी ग्रामीण जलापूर्ति योजना का देख रेख कर रही एजेंसी के प्रतिनिधि का कहना है कि सड़क निर्माण में लगी कंपनी द्वारा अबतक कई बार पाइप क्षतिग्रस्त किया जा चुका है जिसके कारण जलापूर्ति प्रभावित होता है व यहां के नागरिक परेशान होते हैं । उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले से पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारी को हमेशा अवगत कराया जाता है।
इस संबंध में पीएचइडी विभाग के कनिय अभियंता सुमित कुमार सिंह ने कहा कि क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मति का कार्य किया जा रहा है सोमवार की संध्या तक मरम्मत हो जाएगी व मंगलवार की सुबह से जलापूर्ति सामान्य होने की संभावना है।
